पंडरिया : राज्य और केंद्र की टीम ने शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान की शिक्षा स्तर की जांच किया
पण्डरिया- केशलीगोड़ान स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में केंद्र और राज्य स्तर की टीएलपीएस (टीचिंग लर्निंग प्रेक्टिस सर्वे) और एलएलएफ (लैंग्वेज एण्ड फ लर्निंग फाउंडेशन) टीम ने शिक्षा स्तर की जांच की। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता का मूल्यांकन और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाना था। जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफएलएन (फाउण्डेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी) के अंतर्गत कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों में मूलभूत भाषाई कौशल और गणित की संख्यात्मकता में प्राप्त अधिगम की जांच की गई।टीम ने कक्षाओं में शिक्षण प्रक्रियाओं का अवलोकन किया, शिक्षकों से बातचीत की, और छात्रों के सीखने के स्तर का आकलन किया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षण सामग्री, और छात्रों की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद, टीम ने विद्यालय प्रशासन को बाल केंद्रित शिक्षा पद्धति आधारित विद्यालय की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय की प्रिंट- रिच वातावरण की सराहना की तथा आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए, जिनमें शिक्षण विधियों में नवाचार, शिक्षकों के प्रशिक्षण, और छात्रों की नियमित मूल्यांकन प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करना शामिल है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करना है। राज्य और केंद्र की साझा टीम में प्रमुख रूप से विपिन पाणिग्रही एलएलएफ टीम बस्तर तथा शिवानंद मंदेसिया के साथ बिरकोना संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक लता चांदसे, सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह सहित शत् प्रतिशत छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही।