खैरागढ़ 23 जुलाई 2024// शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान परिवार को सालाना तीन किश्त (2000 रू.) में 6000 रू. राशि कृषि आदान सहायता रूप में दिया जाता है। योजना के तहत राशि आधार कार्ड लिंक बैंक खातें में दी जाती है। योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य है। कृषि विभाग के उप संचालक राजकुमार सोलंकी ने बताया कि योजनांतर्गत जिले में कुल पंजीकृत 55 हजार 6 सौ 88 किसानों में से 54 हजार 7 सौ 84 का ई-केवाईसी पूर्ण कराकर लाभान्वित हो रहे है। शेष 904 किसानो का ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसान से सम्पर्क कर ई-केवाईसी करा रहे है इसके साथ-साथ किसान नजदकी लोक सेवा केन्द्र (ऑनालईन केन्द्रों) से योजनांतर्गत ई-केवाईसी कर सकेंगे।