विकासखंड लोहारा क्षेत्र में आज विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की रही दौरा क्षेत्र के कई कार्यक्रम में हुई शामिल साथ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मुलाक़ात

आज दिनांक 02/07/21 को ग्राम बिरेंद्रनगर में रामजी लाल कौशल के सुपुत्र की शादी में शम्मलित उसके बाद ग्राम सिघनगढ़ में जामवनतीन बाई साहू और श्यामलाल श्रीवास के यहां शादी समारोह में शामिल होकर वर- वधू को आशीर्वाद दिया उसके बाद हाईस्कूल सिंघनगढ़ में सरस्वती सायकल वितरण , पुस्तक वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्यअतिथि पण्डरिया क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर जी अध्यक्षता रामपुर ब्लाक के अध्यक्ष शेषनारायण बैस विशेष अतिथि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं इस कार्यक्रम में उपस्थित पुर्व महामंत्री महेश सोनी जी , जिला सचिव जलेश्वर राजपूत जी, जिला सचिव अमजद खान जी, जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा जी,जनपद उपाध्यक्ष मंजु शरद बांगली जी ,दिलीप साहू संयुक्त महामंत्री ,जनाब खान जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा कांग्रेस,जावेद खान जी हाईस्कूल अध्यक्ष,, ब्लाक संयोजक प्रदीप सेन , ,प्रकाश मानिकपुरी झुक्की झोपडी प्रकोष्ठ , जनपद सदस्य महेश्वरी रामजस साहु जी, सुखनंदन साहु जी, संस्था के प्राचार्य रामनिहोरा शुक्ला ,सरपंच भगवानी साहु,पंचगण एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता , ग्रामिणजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे