अंगना म शिक्षा 3.0 प्रशिक्षण मे स्मार्ट माता सीमा -सावित्री को किया सम्मानित

अंगना म शिक्षा 3.0 प्रशिक्षण मे स्मार्ट माता सीमा -सावित्री को किया सम्मानित
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया-संकुल केंद्र सोमनापुर नया में अंगना म शिक्षा अभियान को हर घर तक पहुंचाने माताओं को बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग करने शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण हुआ ।प्रशिक्षण का शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना एवम संकुल प्राचार्य द्वारा प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना ने किया । उन्होंने अंगना म शिक्षा का उद्देश्य,रूपरेखा, इसकी जरूरत क्यों एवम इसे कैसे संचालित किया जाना है।
इस पर विस्तार पूर्वक बताया। संकुल स्तर की ट्रैनर प्रतिमा शर्मा के द्वारा विभिन्न गतिविधियों को समझाते हुए शिक्षिकाओं के मध्य बड़े ही सरल एवम बेहतर तरीकों से समझाकर उन्होंने बताया कि हम माताओं को कैसे इन गतिविधियों को कराकर विभिन्न गतिविधियों में परिणित करके हम उनको बता सकते है। यह ट्रेनिंग माताओं को देना है।
कैसे मातायें जो घर पर रहकर अपने घरेलू सामग्रियों में छिपी हुई ज्ञान को बच्चों तक पहुंचा सकते हैं। ज्ञान की बाते बता सकते हैं। अभिव्यक्ति कौशल बोलना,सीखना,पढ़ना,अंको को जोड़ना विभिन भाषाई कौशल का विकास किस प्रकार किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू,शिक्षिका शिखा श्रीवास्तव,अर्चना केशरवानी,प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे,बी आर बांधकर,उमाशंकर राज,अहिल्या यादव,जी पी धनगर,राजेश गुप्त,सत्यप्रकाश देवांगन,पलटन पटेल,कमल पटेल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा पटेल,नीतू पटेल,उषा देवी,चैती,सावित्री,सीमा,सती पटेल,समस्त शिक्षिका एवम ग्रामीण माताएं उपस्थित थे।