ChhattisgarhKabirdham
नगर पंडरिया के सिरसोदिया नगर वॉर्ड 13 की स्तिथि,लोगों के घर में घुसा पानी नगरवाशी है परेशान

नगर पंडरिया के सिरसोदिया नगर वॉर्ड 13 की स्तिथि,लोगों के घर में घुसा पानी नगरवाशी है
परेशान
AP न्यूज : जानकारी के मुताबिक नगर पंडरिया के सिरसोदिया नगर वॉर्ड 13 की स्तिथि, लोगों के घर में पानी घुस गया है पानी के वजह से खाना बनाने और सामान कहा रखे इस कि समस्या नगरवाशी को हो रही है।बहुत सारी दिक्कत है सोसायटी के सामने तालाब बन गया है, खेत जा रहे लोग पूरा पानी में कमर तक डूब जा रहे है ,नगरवाशी ने बताया कि जब भी कभी अधिक बारिश होती है तो इस प्रकार की समस्या का हमे सामना करना पड़ता है।नगरवाशी ने कहा की इस समस्या पर नगर प्रसाशन ध्यान देवे जिसे इस समस्या का जल्द से जल्द हमे मुक्ति मिल सके।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट