पीएम श्री सेजेस गण्डई में रजत जयंती का आयोजन किया गया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

गण्डई – नगर के पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय, गण्डई में छ.ग. राज्य की स्थापना की 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 28 अगस्त 2025 से 07 सितंबर 2025 तक समयसारिणी अनुसार रजत जयंती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से पुस्तक वाचन, स्पीड रीडिंग, पुस्तक प्रदर्शनी, एलुमनी बैठक, क्विज प्रतियोगिता, इतिहास लेखन, भाषण, शिक्षक दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रजत जयंती का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया के मार्गदर्शन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी महेश सिंह ठाकुर, राकेश रोशन शर्मा, देवेन्द्र वासनिक, श्रीमती किरण वर्मा रहे। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम के प्रथम दिवस में छात्रों को पुस्तक वाचन कराया गया और पुस्तक वाचन के महत्व को समझाया गया। द्वितीय दिवस में विद्यार्थियों के द्वारा स्पीड रीडिंग कराया गया। तृतीय दिवस में स्कूल के विकास की प्रदर्शनी किया गया एवं लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार के पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों ने पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर एवं पुस्तकों को पढ़कर आनंद का अनुभव किया। रजत जयंती में भूतपूर्व विद्यार्थियों के साथ एलुमनी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा अपने अनुभवों का साझा किया गया। इस अवसर पर छम्च् 2020 पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ाने एवं छात्र में नीति के विभिन्न पहुलओं की जानकारी एवं रूचि विकसित करने के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। इतिहास लेखन का आयोजन भी किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने गांव, स्कूल या वार्ड के इतिहास से जोड़ना एवं अभिव्यक्ति, लेखन और वाचन कौशल को प्रोत्साहित करना एवं स्थानीय इतिहास को संरक्षित करना है। पुष्पगुच्छा से सम्मान किया गय रजत जयंती के आयोजन के अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाॅफ वैद्यनाथ नागेन्द्र, जीवन लाल देवांगन, दिलीप कुमार शर्मा, व्यासनारायण रत्नाकर, सचिन कुमार आंचले, ओमप्रकाश निषाद, सुश्री योगेश्वरी तारम, श्रीमती स्मिता दास, जसबीर सिंह, रामकुमार केंवट, मनीज दास, सुश्री स्नेह एक्का, सुश्री नंदिनी जांगड़े, सुश्री भुवनेश्वरी साव, सुश्री सुरभि उइके, सुश्री किरण ठाकुर, मुकेश यादव, दुर्गेश कुमार सेन, प्रिंकेश कश्यप, सुश्री निधि चैहान, शुभम सिंह, हेमंत कुमार, श्रीमती ममता सोनी, सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, रूपेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।