ChhattisgarhMungeli
ग्राम छटन में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में व्यासपीठ पर आशिन पंडित श्री वरुण देव महराज बलौदाबाजार एवं उपाचार्य के रूप में पंडित श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी थे जो बहुत ही भाव पूर्ण से कथा वाचन की अधिक संख्या में श्रद्धालू पहुचकर कथा का रसपान की

आज ग्राम छटन में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ गुप्ता परिवार के द्वारा किया गया जिसमें व्यासपीठ पर आशिन पंडित श्री वरुण देव महराज बलौदाबाजार एवं उपाचार्य के रूप में पंडित श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी थे जो बहुत ही भाव पूर्ण समस्त ग्रामवाशी को अपने मुखारविंद से कथा श्रवण कराके प्रफुल्लित एवं अनुग्रहित किये जिससे समस्त ग्रामवासी व्यास जी के आभारी रहें।