नवरात्रि के पहले दिन से कवर्धा मे शुरू हो रही श्री राम रसोई।

VIKASH SONI

नवरात्रि के पहले दिन से कवर्धा मे शुरू हो रही श्री राम रसोई।

₹30 में मिलेगा एक टाइम का भरपेट भोजन।

आज के इस महंगाई के दौर में अपने ही अपनों को पालने और उनका पेट भरने में मुश्किल हो रही है. परिवार के लोग महंगाई को देखते हुए बुजुर्गों को अपने से दूर कर रहे हैं. ऐसे समय में कवर्धा के समाजसेवीयों ने जो श्रीराम रसोई (Shri Ram Rasoi of kawardha ) के माध्यम से भूखों को भोजन कराने का विड़ा उठाया हैं.जहाँ दो चार दस नहीं बल्कि सेकड़ों लोगों को रोज एक समय का भरपेट भोजन कि व्यवस्था होगी, आज जहां 30 रुपए में खाने की कोई भी चीज आपका पेट नहीं भर सकती. वहीं कवर्धा के समाज सेवी पूरी की पूरी भरपेट थाली का इंतजाम गरीबों के लिए कर रहे है।

*30 rs की थाली में क्या है खास* :

कवर्धा:- आपको आश्चर्य होगा लेकिन इस 30 रुपए की थाली में सबकुछ है.चावल, दाल, सब्जी ,रोटी और आचार वो भी भरपेट . थोड़ा अजीब लगता है. इतने कम पैसे में कोई कैसे किसी को भरपेट खाना खिला सकता है. लेकिन ये सही हैं. कवर्धा के पुराना सरकारी अस्पताल के सामने एक समाज सेवी संस्था श्री राम रसोई खुल रही हैं. जो नवरात्रि के पहले दिन 3 तारिख से शुरू हो रही है…

रसोई का संचालन करने वाले समाजसेवी लोगो ने बताया कि ” एक दिन में एक बार यानी दोपहर का खाना सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12- से 2 बजे तक खिलाया जायेगा जिसमें लगभग 200 से 250 लोग खाना खायेंगे संख्या और बढ़ेगी तो उनकी भी व्यवस्था होगी, एक थाली के लिए उन्हें 30 रुपए से ज्यादा खर्च आयेगा . लेकिन वह मात्र 30 रुपए में इन्हें खिलाएंगे.
श्री राम रसोई कवर्धा शहर के ही दानदाताओं के सहयोग से चलेगा, इस नेक कार्य के लिए सभी लोग खुले दिल से सहयोग कर रहे है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:-  2 अक्टूबर गांधी जयंती के पुण्य अवसर पर सत्य अहिंसा और परम देश प्रेमी पूज्य श्री मोहनदास करमचंद गांधी बापू जी के पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया।

कवर्धा:- 2 अक्टूबर “गांधी जयंती” के पुण्य अवसर पर सत्य अहिंसा और परम देश प्रेमी पूज्य श्री “मोहनदास करमचंद गांधी बापू जी” के पावन प्रतिमा पर ” महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच” के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक ” श्री प्रकाश आर अर्जुनवार जी “के मार्गदर्शन पर “महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विचार […]

You May Like

You cannot copy content of this page