पुरे ग्रामीण क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

पोलमी – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जहां पुरे भारत देश में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जन्मदिवस मनाया गया वहीं पंडरिया ब्लॉक के सुदूर वनांचल क्षेत्र में भी पुरे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। अशोक मरावी, युवा समाजसेवी के नेतृत्व में यह कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महीडबरा मे मटका फोड़ का आयोजन किया गया था जिसमें मटके फोड़ने वाले प्रतिभागि को 751 रूपए का इनाम रखा गया था। अशोक मरावी ने बताया कि हमें पुरे पांच वर्ष हों गया इस पर्व को मनाते और यह भी कहा कि हम छोटे से छोटे पर्व को हर्षोल्लास के साथ पुरे ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के साथ मनाते हैं।इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये श्री रामभरोस यादव, श्री विनय टेकाम, श्री शिवनारायण टेकाम, श्री राम दर्शन टेकाम,लुकेश प्रजापति, सुरेश मरावी एवं सभी ग्रामवासी के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ग्राम ताईतिरनी मे भी हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव जिसमे दिन भर किया गया रामायण गायन वादन पुरे क्षेत्र के रामायण मण्डली पहुंचे व गायन वादन किया गया तथा मटकी फोड़ी गई और पोलमी मे भी नारियल फेक प्रतियोगिता रखी गई व धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी।


