राजनांदगांव ::–जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि बजट में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का तोहफा दिया गया है इसे लेकर गरीबों में भारी उत्साह है।केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। कोरोना महामारी की नई लहर के बीच सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया। बजट में आम लोगों के लिए सरकार नेकुछ बड़े ऐलान किए। इनमें पीएम आवास योजना और नल-जल योजना के लिए बड़े आवंटन शामिल है।
वित्त मंत्री ने अपने बजट संबोधन में कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48,000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। सभी घरों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने पर फोकस स्कीम नल-जल योजना के लिए इस बजट में 60 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।कम आय वाले लोगों के लिए आवास मुहैया कराने सरकार ने पीएम आवास योजना लॉन्च की थी। इसके लिए मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था। पीएम आवास योजना-ग्रामीण का लाभ मार्च 2024 तक मिलने वाला है। इसके तहत मकान खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की रकम अलग आय वर्गों के लिए अलग होती है। वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।