साल्हेवारा:-ग्राम जामगांव में शास.प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

साल्हेवारा:-ग्राम जामगांव में शास.प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।




ग्राम पंचायत जामगांव में आज दिनांक 27/06/2022 को शास.प्राथमिक शाला में सरपंच पन्नालाल पांचे व उपसरपंच व पंचगण तथा शिक्षकों सभी के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव में नया प्रवेश लेने वाले बच्चों को राजीव गांधी मितान ग्राम जामगांव के द्वारा शाला के सभी बच्चों को कापी व पुस्तक वितरण किया और शाला के आँगन में वृक्षारोपण भी किया गया सरपंच ने छात्रा छात्राओं के पालको जिस प्रकार रोटी कपड़ा और मकान जीवन के मूल आवश्कताए है ठीक उसी प्रकार शिक्षा भी जरूरी है सभी पालको का जिममेदारी है कि अपने बच्चो का उच्च शिक्षा तो जितना हो सके उतना पढ़ाई करना चाहिए सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए स्कूल ,यूनिफार्म मध्यान भोजन ,निःशुल्क पुस्तके ,वितरण किया जाता है जिससे पालको पर जायदा कर्ज का प्रभाव न पड़े नए बच्चों का साला प्रवेश पर सरपंच व उपसरपंच व शिक्षकगण ने छत्राओं को बधाई दिया और अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।