ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिपतरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

कवर्धा : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिपतरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का शैलचित्र का पूजा अर्चना कर व बच्चों का तिलक लगाकर ,मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बच्चों के साथ बिताए उनकी नई यात्रा की शुरुआत के क्षण अनमोल हैं। कामना करता हूँ कि प्रवेश उत्सव उन्हें ऊंचाइयों तक पहुँचाने का प्रेरणा स्रोत बने।
बच्चों को खूब प्यार व शुभकामनायें
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चंद्राकर,जिला महासचिव युवा कांग्रेस व्यास चंद्राकर,ग्राम पटेल भानुप्रताप चंद्राकर,टोपचंद चंद्राकर,देवनाथ योगी,मोहन चंद्राकर व समस्त शिक्षक उपस्थित।