Chhattisgarhखास-खबर
शहीद दिवस के मौके पर सेवा परमो धर्मा ने लगाया रक्तदान शिविर


भिलाई। शहीद दिवस के मौके पर सेवा परमो धर्मा ने लगाया रक्तदान शिविर
आओ, झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका खून देश के काम आता है।
देश के लिए वीरता पूर्वक अपनी जान कुर्बान करने वाले इन्हीं वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल भारत में 23 मार्च को मनाया जाता है शहीद दिवस।
शहीद दिवस के मौके पर भिलाई के 50 से अधिक युवाओं ने सेवा परमो धर्मा सन्गठन के नेतृत्व में रक्तदान महादान जीवनदान को याद कर रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से आशीर्वाद ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ साथ ही सेवा परमो धर्मा के विशाल शाही,जयप्रकाश यादव,आकाश सोनी,अविनाशप्रधान,आदर्श,भूषण,कृष्णा,तेजस,सागर साहू सहित अधिक से अधिक संख्या मैं युवा मौजूद उपस्थित रहे।
