शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन


कवर्धा – शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ! संगोष्ठी में मुख्य वक्ता समय लाल विवेक पत्रकार, लेखक एवं कवि अजय चंद्रवंशी सहायक शिक्षा अधिकारी कवर्धा, दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति एवं भागवत साहू नवोदित रचनाकार थे !

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य बी.एस. चौहान संयोजक एवं आयोजन सहायक प्राध्यापक हिंदी लवन सिंह कंवर थे ! मुख्य वक्ता ने विद्यार्थी को हिंदी के प्रति रूचि लेकर अध्ययन करने स्वयं अनुभव बताकर प्रेरित किया ! उन्होंने कहा कि हिंदी में मुझे समाज में मान सम्मान एवं जीवन जीने की कला सिखाया है, स्वरचित रचना का पाठ किया, शीर्षक कॉलेज जाती लड़कियां, अजय चंद्रवंशी ने विद्यार्थी को स्व अध्ययन करने के लिए हिंदी के कवियों एवं उनके इतिहास पर प्रकाश डाला! दौलत राम कश्यप ने जमीनी हकीकत जिसमें कैसे युवाओं की रुचि पठन-पाठन से दूर हो रही है ! कालेज के समय पर अध्ययन एवं समूह चर्चा से सीखने सिखाने की प्रक्रिया पर जोर दिया ! महाविद्यालय के प्राचार्य बी0एस0 चौहान हिंदी भाषा के महत्व को कबीर तुलसी के दोहे उदाहरण सहित रखा एवं अतिथियों का स्वागत किया ! भागवत साहू ने विद्यार्थियों को मौलिक रचना लेखन के लिए प्रेरित किया ! कार्यक्रम का संचालन लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक ने किया, एवं विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराये जिसमें व्यंजन, गुलदस्ता बनाकर, कविता, लेखन आदि अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ! कार्यक्रम में डा. के तिग्गा, असित कुमार, शिवराम चंद्रवंशी, अगर दास, बघेल प्रीति सिंह परिहार, राजा झारिया, शीतल साहू, कौशल साहू, मौसमी कुल मित्र उपस्थिति होकर सफल बनाएं !
