कवर्धा, 11 जनवरी 2022। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 निविघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की मतदान केन्द्र, क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार कवर्धा जनपद के सेक्टर लघान, सूखाताल, सेमो के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी, सेक्टर मड़मड़ा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अधिकारी श्री विजय कुमार राम, जनपद पंचायात सहसपुर लोहारा के सेक्टर लाखाटोला के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जनपद पंचायत बोड़ला के सेक्टर दुर्जनपुर के लिए परियोजना अधिकारी श्री संदीप पटेल, सेक्टर राजाढार, लूप, चिल्फी के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री प्रेमलाल ठाकरे, पंडरिया जनपद के सेक्टर दुल्लापुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री विशाल नेताम, सेक्टर नेउर के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग श्री बी.के. मरकाम और सेक्टर ओढ़ाडबरी, कुण्डा एवं सुरजपुराकला के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री ए.एल. उरैहा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
बालकों की संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए रेस्क्यू दल द्वारा किया गया भ्रमण
Tue Jan 11 , 2022