गलत व्यवहार करने वालों से डरे नहीं, खुलकर विरोध करे और ना कहना सीखें – डीजे कश्यप
न्यायाधीशों ने स्कूली बच्चों को दी कानूनी जानकारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें जिला व अपर सत्र चन्द्र कुमार कश्यप , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन, पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू व प्राचार्य चंद्रभान साहू साहू सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
आजकल बढ़ते हुए नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अपराध को देखते हुए जगह-जगह न्यायालय की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप की ओर से बालक बालिकाओं को बताया गया कि यदि उनके साथ में कोई गलत व्यवहार करता है जो उन्हें पसंद नहीं आता। कोई गलत तरीके से उन्हें स्पर्श करता है, अश्लील बातें करता है, गंदे चित्र दिखाता है या फिर कोई अपने शरीर के अंग दिखा कर उनके साथ गलत हरकत करता है, तो वह चुप ना रहे। गलत होने पर ना कहना सीखे।
जिस प्रकार यदि आपको कोई मारता है तो आप जोर से चिल्लाते हैं। उसी प्रकार यदि आपके साथ गलत हरकत होता है तो आप जोर से ना कहना सीखें। आपके साथ गलत व्यवहार होने पर यह बात आप अपने परिवार, अपने शिक्षक से नहीं छिपाए। यदि कोई आपका मित्र है तो उसे बताएं और वह मित्र शिक्षक तक यह बात पहुंचाए।
डरे नहीं ,यदि आप डरते हैं इस बात को छुपाते हैं तो आगे चलकर आपके साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। स्कूल में उनके साथ में कोई गलत व्यवहार तो नहीं होता। उन्हें किसी प्रकार का टॉर्चर तो नहीं किया जाता। न्यायाधीश द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य से शाला के बारे में पूछा गया बच्चियों के उनके माता-पिता से स्कूल मीटिंग कब कराई जाती है।उनके पढ़ाई के विषय में जानकारी पूछा गया ।
सीजेएम विवेक गर्ग ने छात्राओं को मोटरयान दुर्घटना , एफआईआर करने की प्रक्रिया, अधिकार के साथ साथ दायित्वों के निर्वहन के बारे में छात्राओं को विशेष जानकारी दी।
जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही संविधान के बारे में बताएं।
पैरा लीगल वॉलंटियर गोलू दास साहू की ओर से बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया और उन्हें कहा गया कि यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई हरकत होती है, तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन पीएलबी गोलूदास साहू ने और आभार प्राचार्य चंद्रभान साहू ने व्यक्त किया