स्काउट गाइड के छात्रों ने चलाया नशामुक्ति जन जागरूकता आभियान

स्काउट गाइड के छात्रों ने चलाया नशामुक्ति जन जागरूकता आभियान
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – विकासखण्ड पंडरिया के अंर्तगत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में नशामुक्ति निवारण के लिए स्काउट गाइड के छात्रों एवम शिक्षको ने गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया ।इस अवसर पर निबंध, एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान कु निशा पटेल, द्वितीय कु रंजीता तृतीय स्थान करिश्मा साहू तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलेश्वर , द्वितीय अनीश टोंडे , तृतीय स्थान सुभाष कुर्रे ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य संतोष कुमार साहू नशा मुक्ति आभियान के अवसर पर बीड़ी ,सिगरेट , तंबाकू, गुड़ाखू एवम शराब से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में ग्रामिणजनो एवम् छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि आज नशा को लोग फैशन समझ लिए है।
नशे की शुरुवात किशोरावस्था से शुरू हो जाती है। समाज को नशा मुक्त करने के लिए लोगो को जागरूक होना अति आवश्यक है। संस्था के सभी शिक्षको एवम छात्रों ने समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया।शिक्षकों की इस अनुकारणीय पहल को ग्रामीण जनों ने सराहनीय बताया। इस रैली में प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्यता योगेश कुमार गुरुदीवान, महेद्र कंठले, शकून पाटले, विज्ञान शिक्षिका ज्योति ध्रुव, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।