ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
बापा प्राथमिक शाला पुटपुटा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

कुकदुर-शाला प्रवेश उत्सव बापा प्राथमिक शाला पुटपुटा में मनाया गया जिसमे क्षेत्रीय जनपद सद्स्य कृष्णा पुसाम के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गुलाल, स्कूल ड्रेस, और मुंह मीठा खिला कर स्वागत किया गया जिसमे ग्रामवासी राकेश, केजू, गंगा, आशाराम, जयसिंह, सुरेश, और स्कूल स्टॉफ प्रधानपाठक, यूके सर,शिक्षक गंगाराम मरावी उपस्थित रहे और सभी क्षेत्रवासी को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
