ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत बिपतरा के प्राथमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्शव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत बिपतरा के प्राथमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्शव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
AP न्यूज़: आज ग्राम पंचायत बिपतरा के प्राथमिक विद्यालय में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय समिति व गुरुजनो के द्वारा रखा गया।
सर्व प्रथम नए प्रवेश बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तक,गणवेश वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच रुद्रशरण तिवारी,व्यास चंद्राकर जिला कार्यकारणी सदस्य युवा कांग्रेस कवर्धा,रामकुमार श्रीवास,विक्की चंद्राकर,नरेंद्र चंद्राकर और समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे।