सावित्री साहू ने किया आवास का निरीक्षणहितग्राहियों को मिले शीघ्र लाभ-सावित्री


सावित्री साहू ने किया आवास का निरीक्षण
हितग्राहियों को मिले शीघ्र लाभ-सावित्री
बोड़ला: नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री साहू ने बैगापारा वार्ड क्रमांक- 10 में जाकर नवनिर्मित आवास का जायजा लिया साथ ही हितग्राहियों से मिलकर समस्याओं को जाना। ज्ञात हो कि नगरपंचायत बोडला के बैगा पारा में आदिवासी परिवारों का निवास झोपड़ी में हो रहा था, जिसकी स्थिति ठीक ना होने से बरसात का मौसम में छत टपकने से परेशान व दिक्कतों के चलते जिंदगी अस्त- व्यस्त चल रहा था। जिसका ध्यान रखते हुए सावित्री साहू बैगा आदिवासियों के साथ ही साथ अपने पूरे पंचायत के सभी लोगों के आवास शिघ्राती-शीघ्र बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।
आवास का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूरी ईमानदारी से हो एवं हिताग्रहियों को उसका उचित लाभ मिले। एवं आवास से वंचित हितग्राहियों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने के क्षेत्र में कार्य किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान टीम रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत की अध्यक्षा सावित्री साहू के साथ नगर पंचायत सीएमओ अश्वनी शर्मा, इंजीनियर राजेश पाथर, रामचरण साहू, परेटन धुर्वे हितग्राही अमरौतीनबाई, बैजू, पटेल बैगा आदि उपस्थित रहे।