ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच व जन प्रतिनिधि पहुचे विधायक और कलेक्टर के पास


ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच, उपसरपंच व पंचगण द्वारा अपने ग्राम के प्रमुख रोड को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य योजना में जोड़वाने के लिए माननीय विधायक महोदया और डिप्टी कलेक्टर को आवेदन सौपते हुए।
विधायक महोदया द्वारा आश्वाशन दिया और डिप्टी कलेक्टर मैम द्वारा सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वाशन दिया।