न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह व डबरीपारा में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं विद्यारंभ संस्कार संपन्न

न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह व डबरीपारा में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं विद्यारंभ संस्कार संपन्न


चांटीडीह/डबरीपारा
न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह एवं डबरीपारा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सरस्वती पूजा एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर श्रीमती शकुंतला जितपुरे, डॉक्टर रश्मि जितपुरे तथा साहू समाज की अध्यक्ष श्रीमती विंध्यवासिनी साहू उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का विधिविधान से विद्यारंभ संस्कार कराया गया एवं उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यालय परिसर को भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री विश्वजीत सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया।



