पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पोलमी में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी में सरस्वती साइकिल योजना में के तहत 48 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया

हाई स्कूल पोलमी में साइकिल वितरण
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पोलमी में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी में सरस्वती साइकिल योजना में के तहत 48 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया।
प्राचार्य फिरोज खान ने बताया कि इस योजना के आने से छात्राओं को होने वाली बाधा बहुत हद तक कम हो जाती है इस योजना के तहत बालिकाओं को शासन के तरफ से छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई जाती है।
वहीं साइकिल पाने वाली छात्राओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं का कहना है कि इस योजना के वजह से शाला आने जाने में बहुत सहूलियत होती है पैदल आने जाने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत पोलमी श्रीमती संतोषी देवी , शाला जनभागीदारी अध्यक्ष मनराखन शिव, शिक्षक अशोक पाण्डेय, रामप्यारे पेंद्रो, राकेश कुमार सोनी,सरोज कुमार मुराली,भीषम कृषे, रमेश कुमार मरावी उपस्थित थे।