सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुंडा में मनाया गया सप्तशक्ति मातृ सम्मेलन

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुंडा में मनाया गया सप्तशक्ति मातृ सम्मेलन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कुंडा कवर्धा – प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कुंडा में संचालित,सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में सप्तशक्ति मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती नंदनी राजकुमार साहू जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया।
अध्यक्षता। श्रीमती अम्बिका गोलू सोनवानी जनपद सदस्य ने की।
भैया बहनों के द्वारा बहुत सुंदर संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भारत की विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

वही श्री मती अम्बिका गोलू सोनवानी ने कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डाला गया साथ में सरस्वती ग्राम शिक्षा समिती कुंडा के उपाध्यक्ष श्री डी आर चंद्राकर। सचिव श्री रामस्वरूप साहू जी। सहसचिव श्री नेमेंद्र चंद्राकर । पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री मती सविता साहू। वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि श्री मती रोहणी चंद्राकर । साथ में पालक अभिभावक मातृ शक्ति और भैया बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन श्री नारायण दीप पाटले ने किया ।

विद्यालय के प्राचार्य श्री ईश्वरी राम साहू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टॉप कार्यकर्ता आचार्य श्री रामानंद निषाद दुर्गेश चंद्राकर और आचार्या श्री मती शैल विश्वकर्मा सीमा गोयल शकुंतला नवरंग पूजा कश्यप प्रीति यादव धनेश्वरी चंद्रकर अंजुला बंजारे ज्योति चंद्राकर निलेश सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रदीप रजक संजय साहू मुकेश पटवा और मातृ शक्ति पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे



