पंडरिया के लगा कुछ ही किलोमीटर दूर ..हाफ नदी से रेत खनन जारी, रेत माफियाओं को किसी का डर नहीं पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया के लगा कुछ ही किलोमीटर दूर ..हाफ नदी से रेत खनन जारी, रेत माफियाओं को किसी का डर नहीं पढ़ें पूरी खबर

AP न्यूज़ पंडरिया : रेत खनन ,भू खनन एवं पेड़ की कटाई तो एक आम सी बात हो गई है ।सरकार द्वारा इन सभी पर सख्त आदेश है। लेकिन फिर भी इसका माफियाओं पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं न डर है । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंझौली और देवपुरा पुल के पास से हर साल हजारों ट्रैक्टर रेत को माफियाओं के द्वारा बेचा जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जब बारिशों की दिन में नदी उफान में रहती है तो बड़ी संख्या में रेत बहाकर लाती है। जैसे ही बारिश की दिन समाप्त हो जाती है, तो आसपास के रेत माफिया इसको आसपास ग्रामो में बेचना एवं महंगे दम में बेचना प्रारंभ कर देते हैं, और बड़ी संख्या में नोटों की गड्डी बनाते हैं। ग्रामीणों का कहना है की अभी भी इस पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुआ है ।आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इस पर प्रशासन द्वारा नजर रखकर रेत माफियाओं पर उचित कार्यवाही करें।