Viralखास-खबर

सनातन धर्म शाश्वत धर्म है सदा से है, सदा रहेगा,, सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोगों का विनाश बहुत ही नजदीक


कुई-कुकदुर(कवर्धा) – संत श्री राम बालक दास जी 16 सितम्बर
छत्तीसगढ़ के धर्म नगरी कवर्धा में आज शौर्य जागरण सभा का आयोजन हुआ भारत के शहीदों के स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के प्रमुख क्रांतिकारी संत श्री राम बालक दास जी ने संबोधित किया संपूर्ण कवर्धा जिला के हजारों की संख्या में आए भगवा ध्वजवाहक हिंदू वीरो ने राम बालक दास जी का नगर में बाइक रैली निकाल कर स्वागत किया इस पूरे कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में संत श्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह भारत में हिंदू मंदिरों हिंदू संतों एवं हिंदू प्रतीक को चिन्नांकित करके उन पर हमले किए जा रहे हैं और सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है इससे पता चलता है कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है विधर्मियों का जल्द ही समूल नाश होगा जिस तरह राम द्रोही रावण का कुल समेत नाश हुआ ऐसे ही सनातन विरोधियों का अब संपूर्ण कुल समाप्त हो जाएगा भारत जगत गुरु के रूप में पुरे विश्व क्षितिज पर चमकेगा आने वाले चुनाव के मद्दे नजर संत जी ने नेताओ पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र एवं धर्मराष्ट्र की स्थापना की बात करते हैं उनको भी अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए शराब बाँटकर चुनाव लड़ने वाले कभी धर्म राज्य की स्थापना नहीं कर सकते गौ रक्षा के विषय पर भी उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार संपूर्ण देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाए और छत्तीसगढ़ राज्य में गौ माता के सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए ठोस कानून बने छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिला के सहसपुर लोहारा में भगवा सत्याग्रह का आयोजन कर क्षेत्र में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले युवा मित्र मंडल की भी संत जी ने प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page