समरू साहू करेंगे कवर्धा से दिल्ली तक पैदल यात्रा,प्रधानमंत्री मोदी से जाकर करेंगे भेंट

समरू साहू करेंगे कवर्धा से दिल्ली तक पैदल यात्रा,प्रधानमंत्री मोदी से जाकर करेंगे भेंट

समरू साहू करेंगे कवर्धा से दिल्ली तक पैदल यात्रा,प्रधानमंत्री मोदी से जाकर करेंगे भेंट
कवर्धा :- जिले के एक छोटे गांव पोंडी से 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बघर्रा निवासी समरू साहू एक किसान है और एक वह एक सामान्य परिवार से आते है लेकिन उनकी देश भक्ति उनके रग-रग में दिखाई दे रहा है जो शनिवार की शाम कवर्धा से दिल्ली तक पैदल यात्रा के निकल चुके है । जिले में यह पहला मामला देखने को मिल रहा है जहां कोई व्यक्ति 1000 किलोमीटर से भी ऊपर की पैदल में यात्रा में निकला है बता दे कि समरू साहू ने बताया कि भाजपा जिला मुख्यालय में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूलों का हर पहना कर उनका हौसला बढ़ाया मैं अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 28 अगस्त शनिवार की शाम कवर्धा जिला मुख्यालय में से पैदल यात्रा कर लगभग पूरे 1100 किलोमीटर की यात्रा कर अमृत महोत्सव में भाग लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए निकल रहे है साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अम्बिकापुर निवासी राजीव राजवाड़े से उनकी मुलाकात उनके पैदल यात्रा के दौरान हुई जिसके बाद पोंडी के विधायक प्रतिनिधि जयराम साहू ने उनको प्रेरित किया कि वह भी इस पैदल यात्रा में निकले और जिले का नाम रोशन करे साथ ही जयराम साहू ने उन्हें एक तिरंगा झंडा खुद लाकर दिया जिसके बाद साहू समाज के जिलाध्यक्ष शीतल साहू ने भी साहू समाज के नाम रौशन करने के लिए निकले समरू साहू को पांच सौ रुपये ,जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने ग्यारह सौ रुपये,ओबीसी वर्ग अध्यक्ष लोधी ने भी पांच सौ रुपये का आर्थिक सहयोग उनके यात्रा के दौरान के लिए दिया वही इस यात्रा में निकले समरू साहू ने सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है उनके यात्रा के दौरान घटना में उनकी जवाबदारी होगी ।वही सभी लोगो ने उनको इस पैदल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए और उनकी पैदल यात्रा सफल होने की भी मनोकामना किया।