नारायणपुर: मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई एलईडी की चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों को कुम्हारपारा के रक्षित केंद्र में श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में डीजी डीएम अवस्थी, नक्सल ऑपरेशन डीजी, बस्तर आईजी सहित आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मरोड़ा गांव में नक्सलियों ने दिया था वारदात को अंजाम
नक्सलियों ने मंगलवार को कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. यहां नक्सलियों की तरफ से प्लांट की गई IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई. जिससे 5 जवान शहीद हो गए. जबकि 19 के करीब जवान घायल हो गए. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, 7 गंभीर रूप से घायल जवानों का इलाज रायपुर की एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक सेवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं. बताया जाता है कि इस बस में 25 से ज्यादा डीआरजी के जवान सवार थे.