थाना गंडई जिला केसीजी पुलिस द्वारा गुजरात से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री का भंडाफोड़। 06 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
दिनांक 08.11.2025
केसीजी पुलिस की NDPS ACT के तहत बड़ी कार्यवाही।

प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का परिवहन करते 06 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक पुलिस की गिरफ्त में
आरोपियों से 398 स्ट्रीप कुल 3184 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल
SPAS&TRANSCEN PLUS ट्रमाडोल किया गया जप्त।
आरोपियों द्वारा गुजरात के भरूच जिला के दहेज से लंबे समय से कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी।
प्रकरण में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के सप्लाई चैन में संलिप्त अन्य लोगों की भी की जायेगी गिरफ्तारी
सभी आरोपियाें को NDPS ACT के गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर भेजा जायेगा न्यायायिक रिमांड पर।
जप्तसम्पत्ति- 1. SPAS&TRANSCEN PLUS ट्रमाडोल 398 स्ट्रीप कुल 3184 नग
कैप्सूल, 2. मोटर सायकल 02 नग, 3. मोबाईल फोन 04 नग। कुल 166669/रू. की
संपत्ति जप्त।
गिरफ्तार आरोपी –
- मोहित सतनामी पिता धनुक सतनामी उम्र 35 वर्ष साकिन गंडई जिला केसीजी
- दिलेश्वर धृतलहरे उर्फ खिनवा पिता राजकुमार धृतलहरे उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 रावण पारा गंडई थाना गंडई जिला केसीजी छत्तीसगढ़
- राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी
पिता बीरेन्द्र गायाकवाड़ उम्र 22 वर्ष वार्ड नं. 08 रावणपारा गंडई जिला केसीजी। - शहबाज खान उर्फ पप्पू पिता शकील खान उम्र 33 वर्ष साकिन वार्डनं. 11 गंडई जिला
केसीजी। - शैलेश कुमार टण्डन उर्फ सिल्ली पिता राधेश्याम टण्डन उम्र 33 वर्ष साकिन गंडई जिला केसीजी।
- उत्तम रात्रे पिता दुलीचंद रात्रे उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड 08 रावणपारा गंडई जिला केसीजी।
- विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक। विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि केसीजी पुलिस टीम को सूचना मिली की थाना गंडई क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री कर रहे है। और नव युवक लोगों को नशे की ओर ढकेल रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीली टैबलेेट बिक्री करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। कि दिनांक 07.11.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गंडई निवासी मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंन्टी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक तीनों को अन्य आरोपी शाहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेष टंडन एवं उत्तम रात्रे गुजरात से नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल खरीदी करने भेजे है। जो गुजरात के दहेज से भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल लेकर 02 मोटर सायकल से गंडई की ओर आ रहे है कि सूचना पर गंडई के ग्राम ठंढार के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 02 बैग में SPAS&TRANSCEN PLUSट्रमाडोल 398 स्ट्रीप कुल 3184 नग कैप्सूल, बरामद कर जप्त किया गया है। सभी आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक को NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त और अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कि जायेगी। प्रकरण में आरोपियों से पुछताछ पर लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट लाकर बिक्री करना बताया है। जिस पर सप्लाई चैन कि जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।



