ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
चंडी मंदिर दर्शन करने आएंगे संत रामबालक दास

कुई-कुकदुर- संत रामबालक दास दिनांक 22 अक्टूबर अष्टमी तिथि के शुभ अवसर पर वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर के प्रसिद्ध माता चंडी मंदिर दर्शन एवं पूजन करने पहुंच रहे हैं इस क्षेत्र से उनका विशेष लगाव है।क्षेत्र में प्रवचन,सत्संग,प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिवर्ष उनकी उपस्थिति रहती है उनके भक्त, शिष्य,चाहने वालों,मानने वालों की बहुत संख्या इस क्षेत्र में हैं।
