World
Russia Ukraine War: युद्ध में अब तक यूक्रेन के 243 बच्चों की मौत, 2 लाख बच्चों को किडनैप करके रूस भेजा गया

तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद युद्ध किसी दिशा में जाता नहीं दिख रहा। कहीं रूस हावी दिखता है तो कहीं यूक्रेन बाजी मारने का दावा करता है। इन 100 दिनों ने यूक्रेन के नक्शे को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।