World
रूस ने सोलेडार पर कर लिया कब्जा! यूक्रेन को याद आया प्रथम विश्वयुद्ध; कहा-अति विकट स्थिति

रूस-यूक्रेन युद्ध में सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रूसी सेना ने जबरदस्त पलटवार करते हुए यूक्रेन के सोलेडार शहर पर कब्जा कर लेने का दावा किया है। इससे यूक्रेन समेत अमेरिका तक में खलबली मच गई है। रूसी सेना सोलेडार पर कब्जा करने के बाद तेजी से यूक्रेन के दूसरे शहरों की ओर कूच कर रही है।