रामपुर सेवा सहकारी समिति में बोरा पल्टी के नाम पर किसानों से लिया जा रहा प्रति कुंटल 10 रुपये


रामपुर सेवा सहकारी समिति में बोरा पल्टी के नाम पर किसानों से लिया जा रहा प्रति कुंटल 10 रुपये
रामपुर सोसायटी में मुकरदम द्वारा बताया गया कि धान तोलाई , सिलाई , छल्ली लगाना , भूषा जमाने का कार्य उपरोक्त सभी कार्य करने का समिति द्वारा प्रति कुंटल 6 रुपये दिया जाता है जब कि प्रासंगिक व्यय एवं प्रशासनिक व्यय की राशि अधिक निकाला जाता है I तो अंतर की राशि समिति की खाते में आनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है आखिर यह राशि जाता कहा है ? क्या शासन को इनके कृत्वो से राजस्व की हानि हो रही है जबकि समिति प्रबंधक का कहना है कि हमे अपनी जेब से पूरी करनी होती है रंगाई छपाई का कार्य हमालों का है जिसे किसानों द्वारा कराया जा रहा है समिति प्रबंधक ने यह भी बताया कि किसानों द्वारा ही धान तोल कर लाया जाता है या कई बार यही तोला जाता है उसके बाद हमालों द्वारा कुछ बोरा चेक कर कम्प्लीट किया जाताहै