ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
श्रावण मास भोरमदेव पद यात्रा दौरान रूट परिवर्तन सूचना।


श्रावण मास भोरमदेव पद यात्रा दौरान रूट परिवर्तन सूचना।


दिनॉंक 18.07.2022 को श्रावण मास के प्रथम सोमवार को निकलने वाले पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के आवागमन की व्यवस्था दुरूस्थ किये जाने भोरमदेव मंदिर की ओर जाने वाली आम रास्ता में परिवर्तन किया गया है:-
(1) कवर्धा शहर की ओर से आने-जाने वाले श्रद्धालुगण कवर्धा से सरोधा-लालपुर रोड होते हुए सरोधा से होकर रामचुवा-छपरी-भोरमदेव मंदिर आवागमन करेगें।
(2) बोड़ला/पोड़ी ओर से आने-जाने वाले श्रद्धालुगण ग्राम घोंघा से खैरबना होते हुए दियाबार-छपरी-भोरमदेव मंदिर आवागमन करेंगें।
पदयात्रा के दौरान आमजनो को असुविधा से बचने के लिए वाहनों के रूट परिवर्तन की सूचना जनहित प्रेषित की जा रही है।