रोशनी बंजारे (गोल्ड मेडलिस्ट)कराते चैंपियनशिप में एक बार फिर सम्मानित राज्य खेल अलंकरण समारोह

एक बार फिर संत कबीर की धरती कबीरधाम को रोशनी बंजारे ने सम्मानित किया
रोशनी बंजारे (गोल्ड मेडलिस्ट)कराते चैंपियनशिप में एक बार फिर सम्मानित राज्य खेल अलंकरण समारोह

AP न्यूज़ कवर्धा : 14 मार्च 2024 को पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में मा.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य अतिथ्य में राज्य स्तरीय खेल अलंकरण समारोह के अवसर पर रोशनी बंजारे को छत्तीसगढ़ को पहला गोल्ड मेडल (2019-20) दिलाने के उपलक्ष में शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया गया रोशनी भिलाई में मेडिकल शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ स्कूलों के बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराते ट्रेनिंग सिखाते हैं उनके कोच डी रमेश तथा डी राजेश जी(भिलाई) जिन्हें डी रमेश वीर हनुमान पुरस्कार पूर्व में प्राप्त कर चुके है तथा डी राजेश को पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित हुए।उनके पूर्व कोच (कवर्धा) आकाश सिंह जी रहे हैं इनके माता सोनम बंजारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं पिता डॉ जयप्रकाश बसपा के प्रदेश सचिव है
छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमल तालुकदार, डी रमेश जी साथ साथ उनके समस्त साथियों अपर्णा रूपेश लाल बहादुर मोनिका उपासना नीरव विजय रामु पुष्पांजली बंजारे प्रज्ञा बंजारे पूर्णचंदा मार्टीन सभी ने बधाई दिए हैं। यह समस्त उपलब्धि हमारे मानवतावादी संतों गुरुओं एवं महापुरुषों के संघर्षों के कारण संभव हुआ है।