राज्यपाल रमेन डेका ने खैरागढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही से की भेंट


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

राज्यपाल रमेन डेका ने खैरागढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही से की भेंट

खैरागढ़, 21 मार्च 2025//
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय खैरागढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित पूसई निषाद और उनकी बहू जानकी निषाद से मुलाकात की। उन्होंने उनके आवास का निरीक्षण किया और इस योजना के तहत उन्हें प्रदान किए गए घर की गुणवत्ता और सुविधाओं की जानकारी ली। पूसई निषाद ने राज्यपाल और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन को बेहतर बनाया है और वे इसके लिए आभारी हैं।
राज्यपाल ने योजना के क्रियान्वयन की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी कार्यक्रम आम नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ऐसे कार्यक्रमों का लाभ सही समय पर सभी पात्र लोगों को मिले।
तदोपरान्त राज्यपाल रमेन डेका ने श्रद्धा साईं महिला स्वालंबन केंद्र समिति की सदस्यों से मुलाकात की। इस समिति की अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी पटेल ने राज्यपाल को केंद्र की गतिविधियों और महिलाओं के स्वालंबन में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने महिला स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मुलाकात के उपरांत राज्यपाल ने समिति की सभी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने समिति की सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई, जिससे उनकी उपस्थिति की स्मृति सुरक्षित हो सके। राज्यपाल ने महिलाओं के स्वालंबन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, राजनांदगांव रेंज आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।