निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक 29 जनवरी को
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 01.01.2026) के अंतर्गत आयुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग एवं रोल ऑब्जर्वर दुर्ग संभाग की अध्यक्षता में दिनांक 29 जनवरी 2026 को सायं 04:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया बताया कि बैठक में सांसद, विधायकगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन (23.12.2025 से 22.01.2026) की अवधि में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्राप्त दावा-आपत्ति तथा मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, नाम स्थानांतरण एवं नाम विलोपन से संबंधित प्रारूप 06, 07 एवं 08 में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सांसद , विधायक द्वय एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है।


