संकुल केंद्र पोलमी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कुई-कुकदूर – संकुल केंद्र पोलमी विकासखंड पंडरिया ,जिला कबीरधाम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केन्द्र-पोलमी,भाकुर व सेंदुरखार
के सभी प्रधान पाठक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया!संकुल प्राचार्य आर पी पेंद्रो द्वारा इंस्पायर अवार्ड व नवोदय विद्यालय पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना , शाला में बच्चों की दर्ज संख्या व शिक्षक संख्या,न्योता भोजन,शिक्षक डायरी,उल्लास कार्यक्रम,जाति निवास ,तिमाही परीक्षा, स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में सभी प्रधान पाठकों से जानकारी लिया जिसमें शत-प्रतिशत प्रधान पाठकों ने बताया की आनलाइन कार्य पूर्ण कर लिया गया है । इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अंजोर सिंह सिदार वरिष्ठ शिक्षक, संकुल समन्वयक पोलमी अशोक पांडेय, संकुल समन्वयक भाकुर नारायण कुम्भकार, संकुल समन्वयक सेंदुरखार धर्मेंद्र जायसवाल सहित संकुल के प्रधान पाठक गण उपस्थित रहे।
