महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बुजुर्गों का सम्मान


महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बुजुर्गों का सम्मान

पोंडी:-पूर्व विधायक प्रतिनिधि व भाजपा युवा नेता जयराम साहू के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा समर्पण अभियान के रूप में अंग्रेज शासन काल से अभी तक जीवित रहे ऐसे क्षेत्रीय बुजुर्ग जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है ऐसे लगभग दर्जनों बुजुर्गों को उनके निवास स्थान पर पहुँचकर उनसे आशीर्वाद लेकर साल श्रीफल गमछा देकर सम्मानित किया गया है साथ ही उन्होंने बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना और अंग्रेज के शासन काल मे किस परिस्थितियों में अपनी जिंदगी गुजारी इस बारे में बैठकर उनकी बातो को सुना ।वही बुजुर्गों ने भी सम्मानित करते देख बड़े ही गदगद होकर खुश होते हुए नजर आए और अपनी खुशी जाहिर किया । सम्मानित बुजुर्गों में विष्णु प्रसाद द्विवेदी उम्र 86 वर्ष,हरीश चंद्र बंजारे 90 वर्ष,मोईनुद्दीन 85 वर्ष,अम्बिका प्रसाद अवस्थी 85 वर्ष,मरियम बी 88 वर्ष व अन्य बुजुर्गों का सम्मान किया गया।जयराम साहू ने बताया कि ये ऐसे बुजुर्ग है जो अंग्रेजी शासन काल मे रहकर अपना जीवन व्यापन किये है गुलामी में रहकर इन्होंने अपनी जिंदगी गुजारी है और उस वक्त के गुलामी काल के काल को सहकर आज भी हमारे बीच उपस्थित है ऐसे बुजुर्गों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है । सेवा समपर्ण अभियान कर तहत सम्मानित करने वालो में दिलीप श्रीवास्तव, मोहित गोस्वामी, रामावतार निषाद,वेद साहू,रवि निषाद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।