ChhattisgarhKabirdham

सड़क के आभाव में ग्रामीणों का जीवन दुभर निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से गुहार

सड़क के आभाव में ग्रामीणों का जीवन दुभर निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से गुहार

होस्पिटल में सुविधा का अभाव इमरजेंसी में घंटो वक्त जाया -ग्रामीण

जहर खुमारी हार्टटेक जैसे घटना में मरीज को ले जाते वक्त देरी होने पर कइयों की गई जान

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बच्चों के पहुंच में ट्रासफार्मर

सड़क बनते ही उखड़ने को तैयार घटिया निर्माण एवम् मिली भगत का अंदेशा -अश्वनी यदु

कवर्धा- जर्जर हो चुके सड़कों को लेकर अब पूरा जिला अलाकान नज़र आ रहा है थोड़ी बारिश हुईं नहीं के आवागमन अवरुद्ध हो जा रहा है मंजर ये है की ग्रामीण अपने घर में बंधक जैसा महसूस कर रहा है कई दुर्घटना घटने के बाद भी सभी मौन साधे हुवे हैं परेशान होकर निंगापुर गांव के ग्रामीण जोगी कांग्रेस संग मिलकर आंदोलन को सड़क पर बैठ गए ग्रामीणों ने सीधे मुख्यमंत्री से ही गुहार लगाई एवम् सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की इस आंदोलन के माध्यम से हमने मुख्यमंत्री जी को यह जानकारी देना अत्यंत आवश्यक समझा की कागजों पर दिखाई गई बात व जमीन की हकीकत बिलकुल अलग है अश्वनी यदु ने आगे कहा की कुछ वर्ष पूर्व बने पंडरिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी मार्ग जर्जर है, ये कहीं ना कहीं इस विषय की ओर अंदेशा प्रगट करती है की सड़को के निर्माण में घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की संबंधित विभाग ये जानते हुवे भी मूक दर्शक बना हुवा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की कमी ने गांव में निवास करने वालों का जीवन दुभर कर दिया है, हॉस्पिटल की कमी सुविधाओ के अभाव के कारण अगर इमरजेंसी में किसी शहर ले जाना हो तो सड़कों के कारण घंटो वक्त जाया हो जाता है, कॉलेज स्कूल के अभाव के कारण बच्चे शहर से आना जाना करते हैं ओ भी गिरते भीगते कीचड़ में लतपथ कॉलेज स्कूल जाने मजबूर हैं वहीं अपने ज्ञापन में जोगी कांग्रेस ने मुख्य मंत्री से विशेष टीम गठित कर सभी सड़कों की जॉच कराने की कृपा मांग रखी है जोगी कांग्रेस द्वारा नवागांव के किसान मजदूर ग्रामवाशियों संग मिलकर प्राण खैरा बसनी, कोलेगांव, कुंडा पटुवा मार्ग दामापुर सैहामालगी मार्ग जो जर्जर होकर कीचड़ में तब्दील हो चूके सड़कों की मरम्मत हेतु मांग रखी, अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की निंगापुर में तालाब किनारे आंगनबाड़ी स्कूल मैदान है और उससे लगा हुवा ट्रांसफार्मर है जो इतना नीचे लगा है की कोई छोटा बच्चा भी हाथ से छू सकता है।

आगे श्री चंद्रवंशी ने कहा की ट्रांसफार्मर को लेकर सांसद विधायक विभाग सबको बोला गया लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुवा कोई अप्रिय घटना ना घटे इससे पहले संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने की बात कही आगे रवि चंद्रवंशी ने कहा की सड़क को लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिख रहा है जबकी कई अप्रिय घटना हर साल घट रही है अजित जोगी युवा मोर्चा के पिछड़ा वर्ग विभाग के कवर्धा जिला अध्यक्ष कामेश साहू ने कहा की हमारे सामने कई परिवार इस गड्ढों में गिर चूके हैं कई घटना घट चुकी है अगर जल्द कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुवा तो कवर्धा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जायेगा आज के कार्यक्रम के दौरान कुंडा तहसीलदार श्री प्रकाश यादव जी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से इंजीनियर समीम खान बिजली विभाग से श्री सोनवानी जी उपस्थित रहे निंगापुर ग्राम के वरिष्ठ ग्राम वाशी श्री जय जय साहू शिव शंकर चंद्रवंशी सोरधन साहू श्री राम साहू देव साहू सुरेश साहू पप्पू साहू जय जय साहू प्रभात साहू कन्हैया चंद्रवंशी मालिक राम साहू भुवनेश्वर साहू संतोष साहू हरी साहू सोनू साहू साकेट साहू अजय साहू रमेश साहू अंगद साहू आशीष चंद्रवंशी संतोष साहू प्रभात साहू कैलाश चंद्रवंशी डाकोर चंद्रवंशी श्री राम साहू पुष्प राज साहू बीरेंद्र साहू अनिल साहू गोविंद साहू एवम् जोगी कांग्रेस से अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष एवम् जनपद पंचायत पंडरिया के सभा पति अश्वनी यदु अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवशी कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चंद्राकर अजित जोगी युवा मोर्चा पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश साहू विधानसभा अध्यक्ष अतुल राज कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष युवा विंग महादेव साहू तिलक साहू जित्तू चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी विजय श्रीवास प्रमोद रजक जलेश्वर खूंटे मंतोश अंचल डाकोर चंद्रवशी अंजोर दास कोशले नरोत्तम खांडे उत्तम साहू राजा निषाद नंदलाल साहू सोन कुमार साहु दीपक बंजारे कृष्णा साहू धन्जय बघेल हरीश कुर्रे आकाश निषाद एवम बड़ी संख्या में ग्राम वाशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page