ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

शांति सद्भावना मंच, छत्तीसगढ़ एवं आस्था समिति कवर्धा के द्वारा भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से नागरिक मंच के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 14 एवं 15 मार्च 2022 को सम्पन्न


कवर्धा – शांति सद्भावना मंच, छत्तीसगढ़ एवं आस्था समिति कवर्धा के द्वारा भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से नागरिक मंच के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 14 एवं 15 मार्च 2022 को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन सभाकक्ष आस्था समिति ऊर्जा पार्क, कवर्धा में किया गया। प्रशिक्षण में डॉ डेंजिल फर्नाडीज निदेशक भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य, ईतवारी राम मछिया बैगा PVTGs प्रदेश अध्यक्ष आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ सदस्य राज्य योजना आयोग टास्क फोर्स छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि डॉ याकुब कुजुर निदेशक जीवन विकास मैत्री संस्थान पत्थलगांव, रामकुमार सिन्हा पूर्व सभापति जनपद पंचायत कवर्धा, काशी राम वर्मा अध्यक्ष ग्रामोदय केंद्र कवर्धा, श्रीमती रजनी सोरेन अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर, मो0 एम0 जाफर हुसैन राज्य समन्वयक शांति सद्भावना मंच, दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति कवर्धा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष संरक्षित जनजाति PVTGs बैगा, शिक्षक, प्रोफ़ेसर, प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्रा, नागरिक मंच के सदस्य जिले के सभी विकासखंडों के 40 गांव एवं मुंगेली जिले से कुल 100 सौ से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का शुभांरभ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार से किया गया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ डेंजिल फर्नाडीज ने कहा कि समाज में फैली असमानताओं को दूर करने अपील किया। भारत देश में अनेकों जाति, धर्म के लोग निवास करते हैं फिर भी बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे का सहयोग करते हुए मिल-जुलकर रहते हैं। ऐसे विविधता को देखते हुए हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे देश में विविधता में एकता है। उन्होंने कहा कि नफ़रत से किसी पंथ, समाज को देखते हैं तो अशांति फैलती है। शांति सद्भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रेम, अमन और बंधुत्व का प्रसार करें। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना के उद्देशिका के आलोक में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें संविधान, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को ईतवारी राम मछिया बैगा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आगे बढ़ने के शिक्षा के साथ शांति सद्भावना कायम करते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि अभी बैगा समाज छत्तीसगढ़ शासन के साथ मिलकर बैगा भाषा, बोली, संस्कृति, वर्णमाला, कहानी किताब के अभिलेखीकरण, दस्तावेजीकरण करके संरक्षित एवं संवर्धित करने का कार्य कर रहे हैं। आगे भविष्य में बैगा PVTGs अपनी भाषा बोली में पढ़ाई कामकाज कर सकते हैं। मो0 एम0 जाफर हुसैन द्वारा राज्य में शांति सद्भावना मंच के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दौलत राम कश्यप के द्वारा नागरिक मंच, विद्यार्थी मंच द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी जिसमें पौधरोपण, स्वच्छता, शांति सद्भावना कायम करने के लिए जमीनी स्तर पर बदलाव को अवगत कराया। शाम को सुकर सिंह बैगा, धनिया बाई बैगा, कली बाई बैगा, अत्तु बैगा, गौठू बैगा की बैगा सांस्कृतिक धरोहर की भव्य प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर राजेश कुमार गोयल कार्यक्रम प्रबन्धक, उमाशंकर कश्यप, चंद्रकांत यादव, चित्रारेखा राडेकर, निशा यादव, रानी टंडन, महेश निर्मलकर, रामलाल पटेल, तबस्सुम खान, शहजादी खान, कोमल निर्मलकर, दीपक यादव, मानस पटेल, शारदा साहू, प्रभा, संजय बघेल, सविता, मानसी, शाहिना, रामाधार, सालिक राम, आस्था समिति के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न गांव से पहुंचे नागरिक मंच सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page