क्षेत्रीय पत्रकारों ने पत्रकार के ऊपर झूठे आरोप लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा

क्षेत्रीय पत्रकारों ने पत्रकार के ऊपर झूठे आरोप लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा

कवर्धा : पत्रकारों के ऊपर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है,पत्रकार मारे जा रहे हैं, कुचले जा रहे हैं, गिरफ्तार हो रहे हैं, अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं, उनकी कलम की राह की दुश्वारियां किस हद तक पहुंच चुकी हैं, यह सवाल बखूबी हमें अभिव्यक्ति के खतरों का एहसास कराता, वह भी तब, जबकि पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा प्राप्त है। पत्रकारिता पर यह चर्चा अनायास नहीं, न अप्रांसगिक है।आखिर हम सभी परिचित है कि पत्रकार विषम परिस्थितियों के बीच रहकर पत्रकारिता करता है। दूसरों की बात को पूरी दमदारी से उठाकर उसका निराकरण कराने का प्रयास करता है। जहां कोई भी नहीं पहुंचता वहां पत्रकार पहुंचकर पूरे मामले को उठाता है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं। ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता बड़ी चुनौती है। सीमित संसाधनों के सहारे ग्रामीण इलाकों के पत्रकार दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इसके बाद भी पत्रकार मूलभूत समस्याओं से घिरा रहता है। और उसके ऊपर बेबुनियाद झूठे इल्जाम लगाकर उनको फसाया जाता है।
वर्तमान समय में कबीरधाम जिले की पत्रकारिता एक संकट के दौर से गुजर रही हैं। जिले के किसी भी व्यवसाय के माफियाओं या राजनेताओं के खिलाफ लिखने के बाद उस पत्रकार के खिलाफ झूठे गवाहों के आधार पर शिकायत करना आम बात हो गई है।ऐसे ही एक मामला बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत पोड़ी में एक सच्चे पत्रकार के खिलाफ हो रही झूठी शिकायतों को लेकर बोड़ला ब्लॉक के समस्त पत्रकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया बता दे कि पत्रकार वेद साहू ने लोगो की समस्या को अवगत कराते हुए टायर दुकान संचालक से यह बात की ट्रक जो खड़ी है आधे रोड पर उससे दुर्घटना होने की संभावना है जिसको लेकर शिकायत और कई बार किया जा चुका है ,लेकिन दुकान संचालक वेद साहू से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए वेद साहू से विवाद हो गए ,और पत्रकार के ऊपर वसूली का झूठा आरोप लगाने लगे जो बेबुनियाद और गलत है कोई पत्रकार अगर लोगो की समस्या को उठा रहा है उस पर इस तरह आरोप लगाना चौथे स्तम्भ के ऊपर आघात पहुचाने जैसा है जिसका विरोध करने क्षेत्रीय पत्रकार आशु चंद्रवंशी, मनोज बंजारे,जीवन यादव,जलेश धुर्वे,पवन तिवारी,रवि निषाद,रूपलाल यादव, उत्तम चंद्रवंशी सहित और कई पत्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे और ऐसे झूठा आरोप लगाने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया गया।