KabirdhamViralखास-खबर

पहाड़ी ग्राम छिंदीडीह में भव्य मड़ई मेला के आयोजन में पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा नेता

कुई-कुकदुर- पंडरिया के पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम छिन्दीडीह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 दिवसीय मड़ई मेला का आयोजन रखा गया। मड़ई मेला दिनांक 05-02-2024 से 06-02-2024 तक आयोजित किया गया । जिसमें सभी व्यापारी बंधु एवं क्षेत्रवासियों के साथ आकर इस मड़ई मेला का आनंद लिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुमीर पुसाम जिला पंचा. सदस्य क्षेत्र कं.01,श्रीमती फुलबती मरावी – सुन्दरसिंह मरावी जनपद सदस्य क्षेत्र कं.01,रतिराम भट्ट अध्यक्ष भाजपा मंडल कुकदुर, संतोष श्रीवास महामंत्री भाजपा मंडल,राकेश पन्द्राम महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा कुकदुर,बसंत वाटिया महामंत्री भाजपा मंडल कुकदुर,दशरथ कुंभकार भाजपा युवा मोर्चा कुकदुर,फुलसिंह मरावी सरपंच छिन्दीडीह, सुरेश भोई सचिव छिन्दीडीह,विशिष्ट अतिथि श्रीमती कलीबाई-संतूराम उपसरपंच,धनसिंह मरावी,
भोलाराम,अर्जुनसिंह टेकाम,पृथ्वी धुर्वे,चैनसिंह मरावी,तारासिंह मरावी,मानसिंह मरावी,समेलाल मरावी,बुधलाल मरावी,संतोष टेकाम,
भादलासिंह, जयलाल, पहलवान, पनकूराम, टीकाराम, जेवूराम, प्रेमसिंह, जोहनसिंह शिवलाल, सुंदरसिंह, बजरूसिंह इन्द्रपाल,पंचगण ग्राम पंचायत छिन्दीडीह
शिवप्रसाद परस्ते, करताल अयाम,रामकुमार धुर्वे, सुखराम मरावी,आयोजक समिति – रामप्रसाद, सुकृतसिंह, समेलाल, मोतीराम, सुखासिंहू, नवलसिंह, नंदकुमार, फुलसिंह, धरमजीत, शिवप्रसाद, मंसाराम, केजूराम, फुलसिंह, राजकुमार छिन्दलसिंह, गोरेलाल, छोटेलाल, कमलेश, पनसरिया, समयसिंह, शोभाराम, गनीराम, गोरेलाल, बुधलाल, भादूराम, श्रीराम, सहेसराम, संतराम एवं समस्त ग्रामवासी छिन्दीडीह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page