ChhattisgarhINDIAखास-खबर

खैरागढ़ : शिक्षा विभाग में व्याप्त अनिमितताओं को लेकर जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, विधायक प्रतिनिधि , मनराखन देवांगन और मानिक यदु गातापार (जंगल) के साथ अपर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

खैरागढ़ : शिक्षा विभाग में व्याप्त अनिमितताओं को लेकर जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, विधायक प्रतिनिधि  मनराखन देवांगन और मानिक यदु गातापार (जंगल) के साथ अपर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों द्वारा विद्यालय आने में कोताही, अनियमित समय, पढ़ाई में कमजोरी और अयोग्य आहर्ता वालों का प्राचार्य बनना आदि की समस्या व्याप्त है।

शिक्षा किसी भी समाज की रीड की हड्डी होती है, सरकार और प्रशासन इसके लिए खूब दावा भी करती है, लेकिन जमीन पर इसके रिजल्ट काफी कमजोर नजर आते हैं। विभागीय कर्मचारियों से मिलने और बात करने पर ऐसा लगता है कि दुनिया का सबसे दुष्कर कार्य उन्हें जबरदस्ती सौंप दिया गया है। जबकि आसपास निजी स्कूलों और देशभर में कम वेतन में भी निजी शिक्षक कार्य पूरी जिम्मेदारी से करते और बेहतर रिजल्ट भी देते हैं। जबकि शासकीय स्कूलों में शिकायतों का अंबार लगा रहता है।

खैरागढ़ विकासखंड के अचानकपुर नवागाँव हाई स्कुल प्राचार्य सी.पी. प्रमोद इसके उदाहरण हैं। सप्ताह में एक-दो दिन आकर नियमित तनख्वाह बनाना, पढ़ाई अपूर्ण और विभागीय कामों का हवाला देना, सप्ताह भर की पढ़ाई दो दिन में करवाने का दावा आदि-आदि। एग्जाम में इस स्कूल की रिपोर्ट बेहद खराब आई है। अक्सर शिकायत होने पर प्रभाव और चापलूसी के दम पर वहां पोस्टिंग और प्राचार्य के पद पर बने हुए हैं।

भिन्न विषयों पर तीन ज्ञापन में विप्लव साहू ने मांग की है कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में अहर्ताओं में अयोग्य प्राचार्यों को तत्काल प्रभाव से हटाकर योग्य एवं वरिष्ठ की प्राचार्य पद पर नियुक्ति, शिक्षको के नियमित स्कूल आने का सख्त गाइडलाइन, लापरवाह प्राचार्य सी.पी.प्रमोद की पूरी जांच, कड़ी कार्यवाही और अन्य सभी उपाय किये जाए ताकि जिले की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page