Ram Mandir को लेकर ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला


Image Source : TWITTER/ANI
भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। ज्योतिरादित्य ने ये हमला राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कहते हैं कि राजीवा गांधी ने बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया, दूसरी तरफ शशि थरूर कहते हैं कि उन्होंने ताला नहीं खुलवाया। कांग्रेस खुद नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया था और क्या नहीं।
On one hand, he (Former Madhya Pradesh CM Kamal Nath) is saying, he (Former PM Rajiv Gandhi) got the locks of Babri Masjid opened, on other hand, Shashi Tharoor said that he didn’t open locks. Congress itself doesn’t know what their leader did & didn’t: Jyotiraditya Scindia, BJP pic.twitter.com/ulvAHkYu5i
— ANI (@ANI) August 17, 2020
कमलनाथ ने कही थी ये बात
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 11 ईंटें भेजने की बात कही थी। कमलनाथ ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्ष 1985 में इसकी शुरुआत की थी और वर्ष 1989 में उन्होंने इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने दावा किया था, ‘‘राजीव गांधी जी के कारण ही राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है। आज राजीव जी होते तो यह सब देखते।’’