रजक समाज पंडरिया परीक्षेत्र ने मनाया संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का 146 वी जयंती

रजक समाज पंडरिया परीक्षेत्र ने मनाया संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का 146 वी जयंती

Ap कुण्डा न्यूज –
रजक समाज पंडरिया परीक्षेत्र ने रजक समाज सामुदायिक भवन कुंडा में राष्ट्रीय संत स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि बाबा गाडगे जी महाराज की 146 वी जयंती के शुभ अवसर पर समस्त स्वजातीय बंधुओं मिलकर संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज के तैल चित्र में पूजा अर्चना कर मंगल आरती करते हुए श्रद्धा सुमन नमन वंदन किया। संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज समाज के उत्थान के लिए निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किया है संत शिरोमणि गाडगे जी बाबा उनका संदेश बच्चों को शिक्षित करो भले रुखा सुखा चटनी में खाओ लेकिन बच्चों को शिक्षा ग्रहण जरूर कराओ। भूखे को अन दो प्यासे को पानी दो। बेसहारा को सहारा दो। दीन दुखियों की सेवा करो। वस्त्रहीन को वस्त्र दो। गरीब बालक बालिकाओं को शादी विवाह के लिए मदद करो ।निस्वार्थ भाव से जन कल्याण व सेवा कार्य करते रहो। नर सेवा ही नारायण सेवा है। यह हमारे संत गाडगे जी का संदेश था, उनके आज जयंती के शुभ अवसर पर इन विचारों को समाज अमल करें और संतों की बताए मार्ग पर चलें तो हम सब का कल्याण होगा संत गाडगे जी के बारे में पुरुषोत्तम निर्मलकर समाज को संबोधित करते हुए कहा इस अवसर पर जेठू राम निर्मलकर परी क्षेत्र अध्यक्ष कुमार रजक सचिव शोभा राम निर्मलकर कोषाध्यक्ष भरत लाल निर्मलकर मंदिर समिति सचिव विनोद रजक युवा समाज सेवक भुनेश्वर निर्मलकर वरिष्ठ समाजसेवी जलेश्वर निर्मलकर देवान प्रदीप रजक पत्रकार देशबंधु जितेंद्र युवा समाज सेवक रोहित रजक जिला युवा सह सचिव दिलेश निर्मलकर विकास निर्मलकर पुरुषोत्तम निर्मलकर स्वजातीय बंधुओं उपस्थित रहे।