ChhattisgarhRaipurUncategorizedखास-खबर

रायपुर: प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की ऑनलाइन मीटिंग हुआ सम्पन्न कोरोना से लोगो को बचाव एवं सुझाव से संभव एल. एल. कोशले।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की ऑनलाइन मीटिंग हुआ सम्पन्न कोरोना से लोगो को बचाव एवं सुझाव से संभव एल. एल. कोशले।

आज 1 मई को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुवा।
ऑनलाइन मीटिंग की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष एल.एल.कोशले द्वारा समाज में कोरोना लड़ते हुये जिनका निधन हुवा उन सभी को श्रद्धांजलि देकर किया गया।

कोशले जी ने कहा कोरोना वायरस के अफवाह से दूर रहकर लोगो को फोन कॉल के माध्यम से जागरूक करने को कहा साथ ही 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को वैक्सीन का डोज लगवाकर मानव समाज को सहयोग करने का अपील किया।
प्रदेश महासचिव राजेन्द्र भतपहरी जी ने कहा सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करते हुये स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील किया।

प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे द्वारा पूरे यूथ को वैक्सीन लगवाकर सरकार को सहयोग करने का अपील किये।साथ ही अगर फैमिली में किसी को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होता है तो स्वास्थ्य कोरोना की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को संपर्क कर मदद लेने को कहा।

प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति मोहन बंजारे व कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र ने पूरे समाज से अपील किया कि आप सभी अपने अपने घर मे रहकर कोरोना को रोकने में सबका सहयोग करें व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

संघर्ष समिति महासचिव विजय कुर्रे ने बताया कि जिनको कोविड का लक्षण हो या स्वास्थ्य ठीक नही लग रहा हो वो कोविड टेस्ट करा कर रिपोर्ट के हिसाब से अगर पोसिटिव होते है तो कोरोना के दवाई लेने के बाद स्वस्थ होने के बाद वैक्सीन का डोज ले।

आजीवन सदस्य बिलोकचंद खरे जी ने बताया कि घर मे भाप लेकर, हल्दी एवं गिलोय का काढ़ा पी कर हम कोरोना से बच सकते है।

महिला अध्यक्ष बिलासपुर प्रीतिबाला आडिल ने कहा आपने आप पास के अत्यंत गरीब परिवार का यथासंभव स्वास्थ संबंधित सहयोग करें।

कोरोना से जंग जीतकर आये भाई सोमनाथ तोंडेकर जी ने बताया कि सोच को पॉजिटिव रखें और जल्दी ही ठीक होने का संकल्पित मन से कोरोना से लड़े अगर आप घर मे आइसोलेट है तो सुबह उठकर योग करें, समय पर डॉ द्वारा दिये गये दवाई ले, समय समय पर भाप ले
संगठन मंत्री मनीष सारंग ने कहा अपने शरीर मे ऑक्सीजन की कमी न होने दे दिन में 15-16 ग्लास पानी पिये।

दिनेश जोशी ने बताया कि कोरोना से ज्यादा खतरा कोरोना के अफवाह से है हमे उनसे बच कर रहना है जितना हो सके अफवाह को कंट्रोल करें व साइकोलॉजिस्ट के रूप में सकारात्मकता फैलाये।

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष एल.एल.कोशले, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, आजीवन सदस्य बिलोकचंद खरे, प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति मोहन बंजारे, प्रदेश महासचिव संघर्ष समिति विजय कुर्रे, कार्यकारिणी सदस्य संघर्ष समिति अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे, प्रदेश महासचिव यूथ मनोज बंजारे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष यूथ नरोत्तम धृतलहरे, रायगढ़ शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, कांकेर जिलाध्यक्ष यूथ चन्द्रशेखर केसरी, जगदलपुर अध्यक्ष सुभाष नागेकर, बालोद जिला प्रभारी संजय आनंद, बिलासपुर जिला अध्यक्ष महिला यूथ प्रीतिबाला आडिल, नया रायपुर अध्यक्ष सुजीत घिदौडे, रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष लौटना गिलहरे, सूर्यप्रताप बंजारे, रायपुर ग्रामीण संगठन मंत्री मनीष सारंग, सहसचिव रायगढ़ चेतन निराला, रायपुर मीडिया प्रभारी, संदीप बारले, प्रेम कुमार बंजारे, संगठन मंत्री अजित कोशले, दिनेश जोशी, अयान टण्डन, भारत जांगडे, डॉ विजय चतुर्वेदी, भीम टण्डन, जोन प्रभारी नीलकंठ मार्कण्डेय, शुभम बाघ, सोमनाथ तोंडेकर, तरुण, विजय दीप, विजय जांगडे, विजय मिर्चे, राजेश रात्रे, रीना गायकवाड़, संतोष कोसरिया, सुरेश लहरे, कन्हैया तोंडेकर, लोकेश ब्यवहार, नंदुमनी गायकवाड़,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page