रायपुर जिला NSUI जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे की मांग पर छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी की परीक्षा को किया स्थगित।

रायपुर जिला NSUI जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे की मांग पर छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी की परीक्षा को किया स्थगित।
राज्य में प्रतिदिन 10000 से 15000 तक कि संख्या में covid 19 कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं।ज्ञात हो कि पूर्व में जिला संयोजक ने सैकड़ो छात्र – छात्राओं को लेकर जो ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से जो ज्ञापन शौपा गया था। जिसमें धरसींवा आरंग सभी जगह के स्कूल छात्र- छात्राएं ने ऑनलाइन पद्धति से कर राहत पहुचाने का कार्य करते हुवे जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन करते हुवे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंड़ल द्वारा आज 10वी की परीक्षा को रद्द कर छात्र छात्रों का राहत पहुचाने का काम किया हैं ।
मैं जिला संयोजक रायपुर जिला एन. एस. यू. आई. श्री सुर्यप्रताप बंजारे 10वी के सभी छात्र छात्राओं के तरफ से इस फैसले का अभिनंदन करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित करता हू।सुर्यप्रताप बंजारे जिला संयोजक
रायपुर जिला NSUI