


असम,डूमदूमा। डूमदूमा विधानसभा 125 में आज कांग्रेश के नेता राहुल गांधी का आज सभा संपन्न हुआ सभा में ऐतिहासिक भीड़ होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया साथ ही माननीय भूपेश बघेल के उद्बोधन से उपस्थित कार्यकर्ता और मतदाता प्रसन्न हुए निसंदेह कार्यक्रम से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी।
