World
Rahul Gandhi in Kathmandu: कौन है वो महिला जिसके साथ राहुल गांधी नज़र आए नाइट क्लब में?

राहुल गांधी की दोस्त सुमनिमा के पिता और म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे भीम उदास ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।’ सुमनिमा के पिता के मुताबिक विवाह समारोह मंगलवार को है और पांच मई को रिसेप्शन होगा।